पत्नी को भेजा जेल, चारों युवक रिमांड पर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जून 2021। पत्नी से प्रेम प्रसंग में रोड़ा बने पति की हत्या के मामले मे शनिवार को आरोपी पत्नी को जेल भेजा गया व प्रेमी सही साथी आरोपी युवकों को 14 जून तक रिमांड पर लिया गया है। शेरूणा थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पांचों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया था। मृतक रघुवीरसिंह की पत्नी संजू कंवर 7 जून को पीहर थी व गणेश सिंह, भवानी सिंह ने 7 जून की रात को उसे बुलाया व साथ मे खाना पीना कर लालसिंह, काननाथ को पिकअप लेकर बुलाया व युवक की हत्या कर दी। 8 जून को शव सड़क किनारे मिला जिसमें शेरुणा पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया था।