श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 नवबंर 2020। श्रीडूंगरगढ़ थानेदार वेदपाल शिवराण को अर्जी देते हुए एक पति ने अपनी पत्नी को ढूंढ लाने की गुहार लगाई है। गांव कुनपालसर निवासी 24 वर्षीय ओमप्रकाश ने गुमशुदगी दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि शनिवार को वह अपनी पत्नी धन्नी देवी व पुत्र के साथ श्रीडूंगरगढ़ सामान लेने आया। सुबह 11.30 बजे घूमचक्कर पहुंचने पर पत्नी को थैला जिसमें 42,300 रूपए थे पकड़ाया। पत्नी के फोन मांगने पर मेरा फोन उसे देकर टैक्सी लेने थोड़ा आगे आ गया। पत्नी के गले में सोने की ठुस्सी, कानों में बाले व बोर, मंगलसूत्र, चांदी की पायल आदि गहने पहने हुए थे। मैं वापस आया तो पत्नी वहां मौके पर नहीं थी तथा तलाश करने पर कुछ पता नहीं लग सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल आवड़दान को सौंपी गई है।