श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 नवम्बर 2020। 23 नवम्बर को होने वाले पंचायत चुनावों के मतदान के लिए प्रचार बन्द होने के बाद भी गांव ठुकरियासर में माकपा प्रत्याशी के समर्थन में विधायक महिया ने सभा आयोजित की। महिया द्वारा इसे केवल व्यक्तिगत सम्पर्क बताया गया वहीं विरोधी पार्टियों ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया। अब आचार संहिता का उल्लंघन हुआ या नहीं यह तो प्रसाशन तय करेगा लेकिन उस सभा को फेसबुक पर लाइव करने वाले व्यक्ति के साथ मौके पर धक्कामुक़्क़ी की गई। फेसबुक लाइव करने वाले व्यक्ति ने माकपा प्रत्याशी प्रतिनिधि द्वारा गांव में सरस मंदिर का निर्माण रुकवाने का आरोप लगाया तो प्रत्याशी समर्थकों ने उनके द्वारा मंदिर निर्माण में 51 हजार का चंदा दिए जाने और मंदिर निर्माण में साथ देने की बात कही। मौके पर विवाद बढ़ता देख विधायक महिया ने भी बीच बचाव कर समझाइश की। इस दौरान की गई धक्कामुक़्क़ी का वीडियो भी इस वीडियो के आखिरी पलों में रिकार्ड हो गया है।