श्रीडूंगरगढ़ के गौरव बने सच्चे सेवादार विकास मूंधडा के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई 2020। क्षेत्र में प्रामाणिक खबरों का प्रतिबिंम्ब बन चुके श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में खबर के प्रकाशन के बाद पूरे क्षेत्र में कस्बे के लाल के लिए दुआएं की जा रही है। विदित रहे कि कोरोना के इस बुरे दौर में कोरोना वारियर्स बने हुए क्षेत्र के सच्चे सेवादार विकास मूंधड़ा के कोरोना से संक्रमित होने के बाद पूरे क्षेत्र में उन पर गर्व करते हुए उनके कुशल स्वास्थ्य के लिए प्रार्थनाओं का दौर जारी हो गया है। गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी युवा संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष विकास मूंधड़ा श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आडसर बास के निवासी है एवं परिवार सहित अहमदाबाद में ही निवास कर रहे है। लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे विकास मूंधड़ा को सेवा कार्यों के दौरान ही संक्रमण हो गया था एवं शुक्रवार को संक्रमण की पुष्टी के बाद एस.वी.पी. चिकित्सालय एलिसब्रिज में उनका उपचार चल रहा है। मूंधडा़ के संक्रमण की खबर वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में उन पर गर्व करते हुए सामाजिक संस्थाओं व समाज सेवी युवाओं द्वारा प्रार्थनाएं एवं मंगलकामनांए की जा रही है। कस्बे के दधीमति माता मंदिर, हरीरामजी मंदिर, आडसर बास माताजी मंदिर सहित पूरे कस्बे में माहेश्वरी समाज के लोगों व समस्त कस्बेवासियों द्वारा विकास मूंधडा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामनाएं की जा रही है। क्षेत्रवासियों द्वारा मूंधड़ा सहित गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी युवा संगठन के जिलाध्यक्षों के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं पहुंचाई जा रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दथीमथी माता मंदिर में विकास मूंधड़ा के स्वास्थ्य की कामना के साथ पूजन करते वयोवृद्ध पुजारी सीताराम आसोपा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी युवा संघठन के अध्यक्ष विकास मूंधड़ा।