नाकेबंदी पर पुलिस की गाड़ी को ठोक कर पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 8 मई 2020। कोरोना महामारी के दौरान कालू में नाकेबंदी पर तैनात कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी पर गुरूवार देर रात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के रामसर निवासी राधेश्याम पुत्र रामदास व रामप्रताप पुत्र रामदास जाट को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को ठोका व वहां तैनात एएसआई अमराराम पर जानलेवा हमला किया। थानाधिकारी देवीलाल सारण ने बताया कि एएसआई अमराराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। ड्युटी पर तैनात अमराराम ने बताया कि सरदारशहर से आने वाली स्विफ्ट डिजाइर कार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया। पुलिस के इस इशारे पर कार चालक ने कार को रोकने की बजाय तेज भगाने का प्रयास किया और चेक पोस्ट को तोड़ते हुए सड़क के किनारे खड़ी पुलिस की जीप को टक्कर मार दी। इस दौरान एएसआई अमराराम जीप के पास खड़े थे जो कि सड़क पर गिरने से चोट आई। उसके बाद भी कार चालक ने कार को भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। थानाधिकारी देवीलाल सारण के अनुसार कार में पुलिस ने तुरंत दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने धारा 279, 337, 307, सार्वजनिक संपति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।