कल बिजली रहेगी बंद जाने कहाँ.?

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 13 फरवरी 2020। बिजली विभाग के जेईएन गिरधारीलाल सिहाग ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 12.30 तक दोपहर बिजली बंद रहेगी। श्रीडूंगरगढ 33 केवी सब स्टेशन मेन्टेनेन्स के लिए बंद रहेगा। इस जीएसएस से निकलने वाले नई सिटी फीडर, पुरानी सिटी फीडर, सेसोमूं स्कूल फीडर और जैसलसर फीडर से जुड़े सभी कनेक्शन की बिजली बंद रहेगी।