श्रीडूंगरगढ़ की घटना, लाठियां लेकर होटल में घुसे और जम कर की तोड़फोड़ और मारपीट

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 फरवरी 2020। तहसील के गांव लखासर में किसी फिल्म के सीन की तरह आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। आरोपी तेज गति से तीन गाड़ियों में आये और होटल में घुस कर लाठियां भांजी। उन्होंने होटल में तोडफ़ोड़ की व होटल संचालक से मारपीट की। लखासर निवासी सुखराम ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसनें हाइवे पर एक होटल खोल रखा है। बुधवार को सुखराम की होटल पर एक ट्रक आकर रुका जिसका मालिक हैंडब्रेक लगाना भूल गया। और ट्रक ढलान में होने के कारण सड़क किनारे एक पशु खेली से टकरा गया। तभी लखासर निवासी ही विजेन्द्रसिंह होटल पर आया एवं ट्रक चालक के साथ मारपीट करने लगा तो होटल मालिक ने दोनों को बीच बचाव कर छुडवाया। ट्रक चालक द्वारा खेली मरम्मत करवाने का हर्जाना देने की बात भी कही तो विजेन्द्र वहां से चला गया। थोडी देर में विजेन्द्र सिंह एवं उसके साथ प्रदीपसिंह, समुद्रसिंह तीन गाडियां चलाते हुए वहां आए एवं गाडियों में से इन तीनों सहित धन्नेसिंह, भगवानसिंह, भगवानसिंह, विक्रमसिंह, ओमसिंह, राजेन्द्रसिंह, गजेन्द्रसिंह, छैूलसिंह व अन्य 10-15 लोग लाठियां लेकर उतरे व सुखराम के साथ मारपीट करने लगे और उसके होटल में तोड़फोड करने लगे। आरोपियों ने सुखराम से सोने की चैन छीन ली एवं होटल के गल्ले में से 15 हजार रुपए लूट कर ले गए। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि इस संबध में सुखराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है एवं मारपीट के शिकार सुखराम का मेडिकल करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *