





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अक्टूबर 2020। कोरोना के कारण बंद हुए स्कूलों से स्कूल प्रबंधन सहित बच्चे व अभिभावक भी परेशान हो रहे है परन्तु बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्हें अभी 30 नवंबर तक घर ही रहना होगा। संक्रमण के चलते राजस्थान सरकार ने 30 नवंबर तक स्कूलों के बंद रखें जाने की घोषणा की है। जयपुर में मंगलवार शाम कैबिनेट की बैठक बुलाई गई जिसमें ये फैसला लिया गया। बता देवें पूर्व में स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रखने की घोषणा की गयो थी। परन्तु राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार फैलाव पर है तथा अब ये कस्बों आए ग्रामीण की ओर बढ़ रहा है। बैठक में सरकार के कोरोना संक्रमण व इससे निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रबंधन पर भी चर्चा की गई। मंत्री परिषद ने कोरोना के विरुद्घ जन आंदोलन 31अक्टूबर से 30 नवंबर तक जारी रखें जाने की बात कही।