जरूरतमंदों का गेंहू बिखरा सड़क पर, जानें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जुलाई 2020। तहसील के गांव मणकरासर के पास जरूरतमंदों के लिए लाया जा रहा राशन सड़क पर बिखर गया है। रसद विभाग बीकानेर से कोटे के गेंहू लेकर गुसाईंसर बड़ा व आस पास के गांवो में पहुंचाने निकला ट्रक मणकरासर के पास सिंगल सड़क पर पलट गया। ट्रक के पलटने से गेंहू की बोरियां सड़क किनारे बिखर गई है। जाखासर नया निवासी सांवरमल सारण ने जानकारी दी कि पूनरासर- मणकरासर मार्ग से गुजरते हुए सड़क पर ट्रक पलटा देखा तो गाड़ी रोक कर कुचोर निवासी ट्रक चालक की मदद के लिए वे आगे आएं। सारण एक ट्रैक्टर व एक क्रेन की व्यवस्था का प्रयास कर रहें है जिससे ट्रक को सीधा कर बोरियां भरी जा सके और गेंहू को राशन डिपो तक पहुँचाया जा सके।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सड़क किनारे पलटा ट्रक राशन डिपो पर गेंहू पहुंचाने जा रहा था।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मणकरासर के पास सिंगल रोड पर पलटा ट्रक।