“लीलण आई आंगणे” डीजे सॉन्ग लॉन्च, मिल रहा क्षेत्र वासियों का स्नेह। आप भी देखें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जुलाई 2020। स्थानीय कलाकारों द्वारा क्षेत्र में कला को नए आयाम दिए जा रहें है। गांव बिग्गा बास रामसरा के युवाओं ने “लीलण आई आंगणे” डीजे सॉन्ग युट्युब पर रविवार को लॉन्च किया है। गांव के 19 वर्षीय सोनू गीला ने गीत लिखा व इसे गाया भी है। सोनू का ये दूसरा गीत है इससे पूर्व में एक गीत लिख चुके है। इस गीत में बिग्गाबास रामसरा गांव के स्थानीय कलाकार रणधीर ओला, एम.एस. राठौड़, हुकमाराम चाहर, दिनेश और मनीष गिला ने कार्य किया है। गीत में नृत्य प्रस्तुति जयपुर की नृत्यांगना गौरी सैन ने दी है। गीत में संगीत रतनगढ़ के बीएसएम स्टूडियो ने दिया है। गीत में गौरक्षक व जाट जाति के आराध्य देव वीर तेजाजी की घोड़ी लीलण की गाथा का वर्णन है। ग्रामीण अंचल में लीलण की अत्यधिक मान्यता होने के कारण गीत खासा लोकप्रिय हो रहा है। गीत में राजस्थानी लोक संस्कृति और गांवों के खेतों, मिट्टी के ऊंचे धोरों के दृश्य भी दर्शकों के मन को भा रहे है। डीजे धुन होने के कारण क्षेत्र के युवाओं में गीत के लिए खासा उत्साह नजर आ रहा है। क्षेत्र के सभी कलाप्रेमियों का भी प्रोत्साहन गीत को मिल रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ” लीलण आई आंगणे” गीत को देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

WATCH VIDEO