हाइवे पर हादसा, दो युवक गंभीर घायल।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 फरवरी 2023। कितासर और परसनेऊ के पास हाइवे पर हादसा हो गया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार गरीब सेवा संस्थान की टीम मौके पर पहुंची है व दो गंभीर घायलों को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाया जा रहा है। दोनों घायल श्रीडूंगरगढ़ के कल्याणसर निवासी बताए जा रहें है। ये रतनगढ से मोटरसाइकिल पर गांव की ओर जा रहें थे। कितासर के पास ही दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गए है। अगली अपडेट के लिए बने रहें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।