श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अगस्त 2020। अयोध्या में राम के स्वागत की विश्वस्तरीय तैयारियां पूरी दुनिया देख रही है और इस उत्साह का संचार श्रीडूंगरगढ़ में भी हो रहा है। हर ह्रदय में उल्लास और रामभक्ति बसी है, कस्बे सहित गांवो में ढाणियों में भी राम स्वागत में घर मन्दिर सजाएं जा रहें है। कस्बे के बाजार में उत्साह नजर आ रहा है ,व्यापारी वर्ग उल्लासित है और आज के दिन को विशेष बनाने की योजनाएं हर ओर बन रही है। श्रीडूंगरगढ़ के घरों में मिठाईयां बन रही है, भगवा पताकाएं लगाई जा रही है और विशेष श्रृंगार के साथ राम आरती की तैयारियां हो रही है। रामलला के स्वागत में हर घर में शाम को दीपोत्सव मनाया जाएगा। आज हर घर के बुजुर्ग श्रद्धा में डूबे है वहीं युवा जोश में लबरेज है। सोशल मीडिया पर भी हर ओर राम मंदिर शिलान्यास की शुभकामनाएं, बधाइयां गूंज रही है। आप सभी पाठकों को श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की तरफ से 5 अगस्त की इस शुभ दिन की अशेष शुभकामनाएं। आज हमारे क्षेत्र से राम उत्साह की विशेष कवरेज के लिए आप बने रहे श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।



