क्षेत्र में आज लिए गए इतने सेम्पल, रिपोर्ट के इंतजार में।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 अगस्त 2020। शुक्रवार को क्षेत्र में 7 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई जिससे क्षेत्रवासियों की चिंताएं बढ़ गई थी। सोमवार को राखी के अवकाश के कारण सेंपल नहीं लिए जा सके और मंगलवार को उपखंड क्षेत्र में 181 कोरोना जांच के लिए सेंपल लिए गए है। ब्लॉक सीएमएचओ संतोष आर्य ने जानकारी दी कि राजकीय चिकित्सालय श्रीडूंगरगढ़ में 51 कोरोना जांच के लिए सेंपल लिए गए, धीरदेसर पुरोहितान में 58 सेंपल व आडसर गांव में 78 सेंपल लिए गए। क्षेत्र के नागरिकों को बुधवार को आने वाली रिपोर्ट्स का बेसब्री से इंतजार है।