April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 16 सितंबर 2019।

पायल सारस्वत मिस फ्रेशर, मिस्टर फ्रेशर विशाल मेहरा बनें।

मिस श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय कल्पना चौहान, मिस्टर श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय आजम खोखर।

श्रीडूंगरगढ़  टाइम्स 16 सितंबर 2019। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वेलकम पार्टी का आयेजन किया गया व मिस एण्ड मिस्टर श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय, व मिस एण्ड मिस्टर फ्रेशर का चुनाव किया गया। कार्यक्रम में रैम्प पर मिस एण्ड मिस्टर प्रतियोगिता के लिए महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की में परिणामों में महाविद्यालय की कला वर्ग प्रथम वर्ष छात्रा पायल सारस्वत मिस फ्रेशर चुनी गई। इसी प्रकार मिस्टर फ्रेशर कला वर्ग प्रथम वर्ष के विशाल मेहरा रहें। मिस्टर श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में मिस्टर आजम खोखर को चुना गया। मिस श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय कला वर्ग तृतीय वर्ष की छात्रा कल्पना चौहान रहीं। सभी विजेताओं को सांकृतिक प्रभारी राजेश कुमार मीणा व प्राचार्य डॉ.रामकृष्ण शर्मा द्वारा ताज पहनाया गया।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। मिस फ्रेशर श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय 2019 पायल सारस्वत।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। मिस श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय 2019 कल्पना चौहान।

विद्यार्थियों ने मंच पर रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी। राजस्थानी लोक नृत्यों के अलावा कार्यक्रम में  गायन,  एकल नृत्य व सामूहिक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्याम महर्षि रहे। श्याम महर्षि ने कहा कि एक अच्छे शिक्षा के माहौल हेतु यह आवश्यक है कि शिक्षा स्तर व अन्य ज्ञानवर्धक गतिविधियों के साथ विद्यार्थी को मिले। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामकृष्ण शर्मा ने महाविद्यालय की विभन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। डॉ.राजशेखर पुरोहित व राजेश कुमार मीणा ने भी विचार व्यक्त किए।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ महाविद्याल की वेलकम पार्टी में राजस्थानी नृत्य करती छात्राऐं।

श्रीडूंगरगढ की विश्वसनीय व प्रमाणित खबरों के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ टाइम्स से।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें अपने मोबाईल में सीधे प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K69zmCzXI8oKsoXp0tpED4

हमारे वाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए हमे वाटसएप करें- 94149-17401

और हमारें फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!