प्रदर्शन एंव रैलियों के बीच श्रीडूंगरगढ़ के युवा भी हुए नागरिकता संशोधन बिल पर सक्रिय।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 दिसम्बर 2019। देश में जहाँ नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में व विरोध में रैलियां व प्रदर्शन हो रहे है ऐसे में श्रीडूंगरगढ के युवाओं ने अपनी बात शांतिपूर्ण ढंग से कही। श्रीडूंगरगढ में आज सर्व समाज के बैनर तले श्रीडूंगरगढ के विभिन्न संगठनों ने उपखण्ड अधिकारी को नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उपस्थित युवाओं ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिल किसी भारतीय नागरिक के खिलाफ नहीं है यह देशहित में है और नागरिकों को इसका स्वागत करना चाहिए। इस दौरान युवाओं ने राजनीतिक विरोध के चलते बिल के बारे में अपवाह फैलाने वाले नेताओं की निंदा की। इस दौरान संतोष बोहरा, कैलाश पालिवाल, दशरथ सिंह, गोपाल व्यास, भवानी तावणियां, रिछपाल सिंह राठौड़, भैंरू सोनी, दीपक पारीक, रमाकांत झंवर, सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ़। उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को आभार पत्र भेजते श्रीडूंगरगढ़ के विभिन्न संगठनों से जुडे युवा।

शांतिपूर्ण ढंग से समर्थन कर उदाहरण प्रस्तुत किया
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। देश में चारों तरफ जहाँ नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन व विरोध में प्रदर्शन व रैलियाँ निकाली जा रही है वहीं आज क्षेत्र में शांतिपूर्ण ज्ञापन देकर युवाओं ने उदाहरण प्रस्तुत किया है। लोकतंत्र में सरकारों के किसी भी निणर्य के सर्मथन अथवा विरोध में रैली निकालना जनता का लोकतांत्रिक हक है परन्तु इस अभिव्यक्ति में जनता को होने वाली परेशानियों को जनता ही झेलती है। सैंकड़ो लोगों के प्रदर्शन में किया जाने वाला घंटों का नेट बंद, ट्रेफिक बंद जनता को परेशानी देकर जाता है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ शहर के विभिन्न संगठनों के युवाओं ने जनता को होने वाली परेशानियों को देखते हुए सर्मथन रैली का मानस बदलते हुए शांतिपूर्ण ढंग से आभार ज्ञापन देना ही स्वीकार किया। पुरे देश में चल रहे प्रदर्शनों के दौर में श्रीडूंगरगढ़ के युवाओं ने एक मिसाल प्रस्तुत की है।