March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितंबर 2021। क्षेत्र के गांव सातलेरा में ग्रामीण जलदाय विभाग का कर्मचारी सार्वजनिक ट्यूबवैल पर नहीं होने के कारण परेशान हो रहें है वहीं गांव उदरासर अब साफ सुथरा गांव बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। आप सभी श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की व क्षेत्र से जुड़ी सभी प्रामाणिक व विश्वसनीय खबरों के लिए जुड़ें व अपने परिचितों को भी जोड़ें।

उदरासर में पहुंचे कचरा पात्र

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में कचरा पात्र पहुंचाएं जा रहें है जिसमें शनिवार को गांव उदरासर में 23 कचरा पात्र पहुंचे। सरपंच किसनाराम गोदारा ने गांव के सार्वजनिक स्थानों पर ये 23 कचरा पात्र लगवाने की तैयारी कर ली है। गोदारा ने बताया कि गांव के अस्पताल, स्कूल, गाँव के बाजार, मन्दिर में रखवाए जाएंगे। गोदारा ने कहा कि स्वच्छ भारत में हमारे गांव के ग्रामीण अपना सक्रिय योगदान देंगे जिससे गांव में बीमारियों का प्रकोप नहीं बढें। सरपंच ने बताया कि इन कचरा पात्रों के भरने पर इस कचरे का उचीत निस्तारण भी किया जाएगा। इस दौरान पंचायत सहायक दुलदास स्वामी, श्यामसुंदर सारस्वत सहित ग्रामीण मौजूद रहें।

गांव सातलेरा में पेयजलापूर्ति के लिए परेशान हुए ग्रामीण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सातलेरा के ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के प्रति रोष प्रकट करते हुए कहा कि गांव में विभाग के एकमात्र ट्यूबवैल पर कोई कर्मचारी नहीं होने से गांव का कोई भी युवक इसे कभी भी चलाते है व कभी भी बंद कर देते है। ग्रामीणों ने कहा कि पूरे गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए एक ही ट्यूबवैल होने से ग्रामीण इस मनमानी से भारी परेशानी का अनुभव कर रहें है। गांव के युवा नरेश कुमार, दौलत राम, जीवन दास स्वामी, गौरी शंकर, विश्वजीत सिंह, आशाराम, विजयपाल, ओम राणावत आदि ने बताया कि विभाग की लापरवाही के चलते भारी अव्यवस्था से गुजर रह है और विभाग इस समस्या का स्थाई समाधान करें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उदरासर में पहुंचे स्वच्छ भारत मिशन के कचरा पात्र, लगेंगे सार्वजनिक स्थानों पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!