श्रीडूंगरगढ़ पुलिस का बड़ा खुलासा, तीन माह पहले हुई चोरी का चोर दबोचा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में करीब 3 माह पहले हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि कस्बे के आड़सर बास में 1 अप्रैल को दिवंगत आनंद शर्मा के घर मे लाखों रुपये की चोरी हुई थी। चोरी के बाद से ही पुलिस मामले के पीछे लगी हुई थी और अब 3 महीने बाद चोर को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि चोर आड़सर बास निवासी सुभाष भादू था और आरोपी ने मोबाइल भी साथ में चुराए थे। आरोपी को पकड़ने में कांस्टेबल पुनीत कुमार और पूर्णाराम की विशेष सक्रियता रही। चोर ने उस समय मोबाइल छिपा दिया था और अब मोबाइल में सिम डाली तो पकड़ में आ गया है।