पेयजल किल्लत से परेशान नागरिक पार्षद के साथ पहुंचे अधिकारी के द्वार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में आड़सर बास वार्ड 33 के नागरिक आज पार्षद भरत सुथार के साथ पेयजल किल्लत से परेशान होकर उपखंड अधिकारी के द्वार पहुंचे। मोहल्लेवासियों ने बताया कि 7-8 माह से जलापूर्ति बाधित है और मोहल्लेवासियों को लगातार टैंकर, टंकी से पानी मंगवाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग को कई बार समस्या से अवगत करवा दिया है परंतु कोई समाधान नहीं हो रहा है। मोहल्लेवासियों ने उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी को ज्ञापन देते हुए शीघ्र समस्या समाधान की मांग की। ज्ञापन देने पार्षद भरत सुथार के साथ मोहल्ले के प्रेमसुख सोनी, मोहनलाल नाई, शिव कुमार सोनी, महावीर प्रसाद उपस्थित रहें। नागरिकों ने समस्या समाधान करने के लिए मोहल्ले में बने जल होज की क्षमता जल कनेक्शनों के अनुपात में उच्च जलाशय बनवाने या हनुमान धोरा से राइजिंग लाइन से जलापूर्ति करवाने की मांग की है। चौधरी ने नागरिकों को जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजकर निरीक्षण करने व सही तरीके से जलापूर्ति व्यवस्था दुरस्त करवाने का आश्वासन दिया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पार्षद के साथ जाकर नागरिकों ने पेयजल आपूर्ति दुरस्त करवाने की मांग उपखंड अधिकारी ने की।