श्रीडूंगरगढ़ के इस गांव में युवाओं ने उठाया ये बीड़ा, रात भर जुटें रहें इस सेवा कार्य में।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जुलाई 2021। सरकारों के करोड़ो के बजट खर्च होने के बाद भी हरे भरे पेड़ कहीं नजर नहीं आते वहीं जिम्मेदारी जब युवाओं ने या कहीं संस्थाओं ने उठाई है तो उन गांवो में हरियाली की कहानियां हरियाणा, पंजाब से खूब सामने आ रही है। क्षेत्र के गांव लखासर में युवाओं ने पर्यावरण का महत्व समझा है और आज हर कोई युवाओं के इस जज्बे को सलाम कर रहा है। इन युवाओं ने दानाराम गेट की देखरेख में रात तीन बजे तक सार्वजनिक श्मशान भूमि में खुदाई कर पाइपलाइन बिछाई व पौधों तक पानी का कनेक्शन किया। बता देवें गांव में 2 जुलाई से चल रहें वृक्षारोपण अभियान में ग्रामीणों ने गांव को हरा भरा करने की जो मुहिम चलाई उसमें गांव के युवा बढ़ चढ़कर भाग ले रहें है। मंगलवार रात युवा भागीरथ, मुकेश, कुंभाराम, संतोष, रामचंद्र, रामस्वरूप, मुकेश भूकर, रामप्रताप, कानाराम प्रजापत , राकेश खिलेरी, रणजीत, प्रकाश, सुभाष, हंसराज, मालूसिंह सहित अनेक युवाओं ने मिलकर पाइप लाइन बिछाई। दिन के समय में मालाराम खिलेरी ने पानी के टैंकर डालकर पौधों को पानी पिलाया। दानाराम गेट ने टाइम्स को बताया कि हमारे गांव में पूरे गांव को हरा-भरा करने की मुहिम में सभी ग्रामीण भाग ले रहे हैं। गेट ने कहा कि प्रो. श्याम सुंदर ज्याणी ने जो परिवारिक वानिकी का स्वप्न देखा है उसे साकार करने में हमारा गांव अग्रणी पंक्ति में खड़ा होगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अपने गांव को हरा भरा कर भविष्य को सुरक्षित करने में जुटें युवा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दानाराम गेट की देखरेख में युवाओं ने भोर 3 बजे तक पूरा किया सार्वजनिक श्मशान में पाइपलाइन बिछाने का कार्य।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार रात पाइपलाइन के कार्य में जुटे युवाओं ने भोर होने तक काम किया व पौधों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज इन युवाओं के प्रेरणीय प्रयास की सराहना चारों ओर हो रही है।