May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जून 2020। श्रीडूंगरगढ़ के लिए एक शर्मनाक वाकया सामने आया है। यहां आडसर बास निवासी ब्लैकमेलर भैरुमल बैद पुत्र बुद्धमल बैद को जालोर के बागरा थाने की पुलिस ने आज जोधपुर रेलवे स्टेशन पर धर दबोचा। बागरा थाना प्रभारी रामसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने परिवादी की सूचना उसके साथ सादी वर्दी में जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और बैद को ब्लैकमेलिग करते हुए पकड़ा व उससे 80 हजार नगद व महिला के साथ परिवादी के फोटो, वीडियो, 2 मोबाइल, आदि बरामद किए।
रामसिंह ने बताया कि ब्लैकमेलिंग गिरोह में शामिल श्रीडूंगरगढ के आड़सर बास का भैंरूमल बैद सहित ये गिरोह अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठता था। आरोपियों के साथ गिरोह में शामिल अहमादबाद की लड़की अभी पकड़ में नहीं आई है। बागरा थाना प्रभारी रामसिंह देवड़ा ने बताया कि बागरा निवासी शांतिलाल पुत्र कपूराराम पुरोहित ने बागरा थाने में रिपोर्ट दी कि श्रीडूंगरगढ निवासी भैरूमल बैद पुत्र बुद्धमल बैद व बागरा के सांदू निवासी भानसिंह पुरोहित ने लडक़ी के जरिए उसे अहमदाबाद बुलाया और होटल में अश्लील वीडियो बनाकर पांच लाख रुपए की मांग की। पुलिस ने एक टीम गठित कर संदिग्ध मोबाइल नंबरों की सीडीआर प्राप्त की, इसके बाद 25 जून को परिवादी शांतिलाल को आरोपित भैरूमल उर्फ भैरूसिंह ने रुपए लेकर रेलवे स्टेशन जोधपुर बुलाया। पुलिस टीम सादे कपड़ों में परिवादी को साथ लेकर जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां भैरूमल को वीडियो व फोटोज डिलीट करने के एवज में परिवादी शांतिलाल ने उसे रुपए दिए। रुपए गिनते समय पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से परिवादी की ओर से दिए गए 80 हजार रुपए व दो मोबाइल फोन बरामद किए। जिसमें परिवादी के अश्लील वीडियो व फोटो थे। जिसके बाद उसे बागरा थाने लाया गया। जहां उससे पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरोह में शामिल भैंरूमल बैद,भानसिंह उर्फ भवानीसिंह पुरोहित सहित दो-तीन व्यक्ति अहमदाबाद के ओडव क्षेत्र में रहने वाली लडक़ी के जरिए जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले व्यापारियों व लडक़ों को कॉल करते थे। वहीं इन लोगों को प्यार के झांसे में लाकर अहमदाबाद होटल में बुलाया जाता। जहां उनके अश्लील वीडियो व फोटो लेकर वायरल करने की धमकी देते। साथ ही डिलीट करने की एवज में मोटी रकम ऐंठते थे। यह भी पता चला है कि गिरोह ने यहां बीकानेर में भी एक युवा व्यवसायी को हनी ट्रेप का शिकार बनाया था, लेकिन लोकलाज के चलते व्यवसायी ने पुलिस मेें रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। अब बागरा पुलिस गिरोह के अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!