October 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जून 2020। कस्बे के तेरापंथ समाज के युवाओं को अध्यात्म के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रखने वाली संस्था तेरापंथ युवक परिषद की स्थानीय इकाई के इतिहास में शनिवार का दिन ऐतिहासिक बना है। परिषद की स्थानीय इकाई का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद चुनाव होने थे। लेकिन कोरोना के कारण एक स्थान पर अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक के कारण परिषद के इतिहास में पहली बार वार्षिक बैठक जूम एप के माध्यम से आनलाईन आयोजित की गई। बैठक में तेयुप, श्रीडूंगरगढ़ प्रभारी पियूष लूणिया, इकाई अध्यक्ष राजेश भादानी, मंत्री पवन बरडिया, पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, आजीवन सदस्य, परामर्शक, चुनाव अधिकारी आदि उपस्थित हुए। पहली बार जूम एप से हुई इस वार्षिक बैठक में युवक परिषद के कार्यकाल 2020-2021 के लिए सर्वसम्मति से जितेन्द्र झाबक को अध्यक्ष चुना गया है। कस्बे की विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से सामाजिक कार्यों में सक्रिय 25 वर्षीय जितेन्द्र झाबक तेरापंथ युवक परिषद में भी आज तक के सर्वाधिक कम आयु के अध्यक्ष बने है। झाबक इससे पूर्व गत दो वर्षों से युवक परिषद में सगंठन मंत्री की जिम्मेवारी निभा रहे थे। चुनाव अधिकारी भंवरलाल दूगड़ ने बताया कि चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु एक ही नाम आया था एवं लंबे समय बाद युवक परिषद में चुनाव के बजाए मनाव की स्तिथि होने से पूरे समाज में हर्ष की लहर है। युवक परिषद ने समाज को गौरान्वित करने का कार्य किया है। निविर्रोध अध्यक्ष बनने के बाद झाबक ने तेरापंथ सेवाकेन्द्र, मालू भवन पहुंच कर वहां विराजित साध्वीवृंदों से मंगल पाठ श्रवण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!