April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 नवम्बर 2021। स्वास्थ्य समाचार, अगर आपको चेहरे पर मौजूद दाने और पिंपल परेशान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि खराब लाइफस्टाइल, खानपान, बढ़ते प्रदूषण और धूल-मिट्टी के संपर्क में आने की वजह से स्किन पर पिंपल हो जाते हैं. यह एक बहुत ही कॉमन समस्‍या है. लेकिन जब चेहरे पर पिंपल्स होते हैं तो लुक खराब हो जाता है और इन्‍हें छिपाने के चक्‍कर में अधिक फाउंडेशन आदि का प्रयोग करने लगते हैं. जिसका चेहरे पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

अगर आप चेहरे पर मौजूद पिंपल से राहत पाना चाहते हैं तो कुछ चीजों का इस्तेमाल करना होगा. इस खबर में हम आपको 3 ऐसे घरेलू उपाय (Home Remedies) बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप रातभर में पिंपल को कम कर उनसे छुटकारा पा सकते हैं.

पिंपल होने की वजह क्या है?
आखिर पिंपल्स किस वजह से होते हैं? इस सवाल का जब हम जवाब तलताशते हैं तो पता चलता है कि कुछ दवाओं के असर से आपकी त्वचा पर मुहांसे हो सकते हैं. इसके अलावा त्वचा को समय- समय पर साफ नहीं करने से भी इस तरह की समस्या होती है. रात को सोने से पहले मेकअप नहीं हटाने पर भी पिंपल्स हो जाते हैं. शरीर में पीरियड्स और प्रेगनेंसी के दौरान हार्मोनल बदलाव होने के कारण भी पिंपल होते हैं.

1.ग्रीन टी का उपयोग

  1. ग्रीन टी की मदद से आप रातों-रात पिंपल से छुटकारा भी पा सकते हैं.
  2. सबसे पहले एक कप फ्रेश फ्रीन टी बनाएं और ठंडा करें.
  3. इसके बाद आप इसमें एक कॉटन बॉल डुबोएं और इसे पिम्पल पर रखें.
  4. अब आप इसे रातभर इसी तरह रहने दें.
  5. अगले दिन आप देखेंगे कि पिम्पल के आस-पास की रेडनेस और सूजन कम हो गई है.

2. स्पॉट ट्रीटमेंट का उपयोग

  1. स्पॉट ट्रीटमेंट का मतलब है कि पिम्पल से लड़ने वाली क्रीम को सीधे प्रभावित क्षेत्र पर लगाना
  2. आप पतला ट्री ऑयल या एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  3. यह दोनों सेंसिटिव स्किन के लिए बहुत बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं.

3. एलोवेरा का इस्तेमाल

  • एलोवेरा एक ऐसी चीज है, जो खूबसूरती बढ़ाने के साथ साथ पिंपल्स जैसी समस्या को भी दूर करता है.
  • तरात को सोने से पहले पिम्पल पर एलोवेरा जेल लगाएं और रातभर रहने दें.
  • इसके लिए आप एलोवेरा जेल का प्रयोग भी कर सकते हैं.
  • सुबह देखेंगे कि पिम्पल के आस-पास की रेडनेस और सूजन कम हो गई है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!