कोविड-19 में शहर के पहले व्यापारी जिन्होंने अपने सभी किरायेदारों का किराया माफ किया। जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मई 2020। कोविड-19 के संकटकाल में प्रधानमंत्री ने सभी व्यापारियों से किराया नहीं लेने की अपील की थी जिसे बड़े शहरों में तो कहीं कहीं माना गया परन्तु हमारे क्षेत्र में आज प्रथम व्यापारी आगे आये है जिन्होंने अपनी करीब 30 दुकानों का 2 माह का किराया माफ कर दिया है। सेवादल कांग्रेस के विमल भाटी ने बताया कि उनके पिताजी कमल किशोर नाई ने क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान लोगों की कोई इनकम नहीं देखते हुए संवेदनशीलता से निर्णय लिया है की अपने सभी किराएदारों का अप्रेल तथा मई माह का पूरा किराया माफ करेंगे। हालांकि प्रशासन को भी कुछ लोगों ने कहा कि किराया कैसे भरें चूंकि ये नैतिक जिम्मेदारी का फैसला था तो इसमें प्रशासन कुछ कर नहीं सका। आज क्षेत्र के नागरिकों के प्रति ये जिम्मेदारी नाई परिवार ने उठाई। भाटी ने कहा कि हमारे किरायेदार सालों से हमारी दुकानों में अपना व्यवसाय करके अपने परिवारों का पालन पोषण कर रहें है।
इसलिए कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में सभी दुकानें बंद थी और सामान्य वर्ग के अधिकांश दुकानदार है जिन्हें अपने परिवार की जरूरतें भी पूरी करनी है वे परेशान ना हो इसलिए 2 माह का लाखों रुपये का किराया माफ करते हुए सभी दुकानदारों को राहत दी गयी है। कमल किशोर नाई के छोटे बेटे शेट्टी ने बताया कि बाजार वाला मालजी नाई का कटला ओर घूमचक्कर स्थित मालजी होटल वाला मालजी कटला दोनो के किराए माफ कर दिए गए है। इस सूचना से दुकानदारों में हर्ष का माहौल है और वे नाई के परिवार का आभार प्रकट कर रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किराया माफ कर कस्बे में सामाजिकता की मिसाल पेश की कमल किशोर नाई ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्रवासियों के लिए आदर्श बना नाई परिवार।