श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2020। राज्य पुलिस में ईमानदारी की मिसाल के रूप पहचाने जाने वाले राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण में आखिरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीबीआई जांच की सैद्धान्तिक सहमति सोमवार रात को दे दी है विदित रहे कि राज्य में चारों तरफ से थानाधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई की मृत्यु प्रकरण में सीबीआई जांच की मांगें लगातार उठ रही थी। आज विश्नोई समाज के नेताओं के साथ बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पर 2 दिन का समय मांगा। आज ही गहलोत ने पुलिस के चार आला अधिकारियों के साथ बैठक की और सीबीआई जांच को हरी झंडी देने के संकेत दे दिए है। ज्ञात रहे 23 मई को राजगढ़ थानाधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई ने फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली थी। जिसमे उन पर राजनीतिक दबाव डाल कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप राजगढ़ के नेताओ पर लग रहे थे।