April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जनवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में बीती रात खेतों में बर्फ जमी और एक बार पुनः कड़ाके की ठंड का अनुभव नागरिकों ने किया है। बसंत पंचमी के सावे में गुरूवार को क्षेत्र वासियों को सर्दी ने खूब सताया। ग्रामीण अंचल में बर्फ जमने से हुए नुकसान को लेकर किसान परेशान है और बेसब्री से मावठ का इंतजार कर रहें है। अभी तक मावठ का ना बरसना भी चिंताओं को बढ़ा रहा है। किसानों को रबी की फसल में बर्फ जमने से हुई गलन से पूर्व में भी काफी नुकसान हुआ है। बता देवें प्रशासन द्वारा नुकसान की गिरदावरी की जा रही है। मौसम विभाग ने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 28 व 29 जनवरी को बरसात होने की बात कही है। विभाग ने आज चुरू, सीकर, हनुमानगढ़ में अति शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने पश्चिमी राजस्थान 28 व 29 जनवरी को गरज के साथ कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लोढेरा में किसान हरिदास स्वामी के खेत में जमी सरसों पर ओस की बूंदे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर में खुले में जमी बर्फ।(फोटो- ओंकार जाट)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जाखासर नया में फसलों पर जमी बर्फ, किसान हरलाल सिहाग ने बताया हुआ किसानों को भारी नुकसान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा में खेतों में आज पुनः जमी बर्फ, किसान रामेश्वरलाल जाखड़ हुए नुकसान के चलते हुए परेशान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खाखी धोरा के पास स्थित खेत मे जमी बर्फ।(मदन)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समन्दसर मैथी की फसल पर छाया साया बर्फ का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!