



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जनवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में बीती रात खेतों में बर्फ जमी और एक बार पुनः कड़ाके की ठंड का अनुभव नागरिकों ने किया है। बसंत पंचमी के सावे में गुरूवार को क्षेत्र वासियों को सर्दी ने खूब सताया। ग्रामीण अंचल में बर्फ जमने से हुए नुकसान को लेकर किसान परेशान है और बेसब्री से मावठ का इंतजार कर रहें है। अभी तक मावठ का ना बरसना भी चिंताओं को बढ़ा रहा है। किसानों को रबी की फसल में बर्फ जमने से हुई गलन से पूर्व में भी काफी नुकसान हुआ है। बता देवें प्रशासन द्वारा नुकसान की गिरदावरी की जा रही है। मौसम विभाग ने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 28 व 29 जनवरी को बरसात होने की बात कही है। विभाग ने आज चुरू, सीकर, हनुमानगढ़ में अति शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने पश्चिमी राजस्थान 28 व 29 जनवरी को गरज के साथ कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है।





