66 जनों ने रक्तदान कर मनाया राष्ट्रीय पर्व, एनवीपी ने जताया आभार।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जनवरी 2023। गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति के रंग में डूबे श्रीडूंगरगढ़ में 66 लोगों ने देश के सम्मान में रक्तदान किया। मौका था सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद द्वारा पूर्व पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण बिहानी की स्मृति में तीसरे और परिषद के 36वें रक्तदान शिविर का। आडसर बास स्थित संस्था भवन में आयोजित इस शिविर में पीबीएम बीकानेर के रक्तकोष की टीम ने रक्त संग्रहण किया और टीम प्रभारी डॉ ईशांत ने रक्तदान की योग्यता, फायदे के बारे में बताया। परिषद मंत्री ललित बाहेती ने बताया कि परिषद अध्यक्ष जगदीश स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित उदघाटन समारोह में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हरिप्रसाद मूंधड़ा, तुलसीराम चोरडिया ओर डॉक्टर सुनील कुमार बिहानी अतिथि रूप में मौजूद रहे। दिवंगत बिहानी की पौत्री पूजा राठी ने आभार जताया व विजयराज सेवग ने संयोजन किया। शिविर प्रभारी रमेश कुमार प्रजापत ने बताया कि शिविर आयोजन में ओमप्रकाश स्वामी, श्रवणकुमार सिंधी, ओमप्रकाश कलानी, श्रीगोपाल राठी, गोपाल तापड़िया, सुरेश भादानी, एडवोकेट रणवीर सिंह खीची, सत्यनारायण स्वामी, शरद बिहानी, संजय करवा आदि ने सेवाएं दी। शिविर के दौरान रामचंद्र राठी, विनोद गिरी गुसाँई, कविता बिहानी, संतोष बिहानी, पूर्णिमा लखोटिया, विमला गुर्जर, रामप्रताप जाखड़ सहित कई प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर में रक्तदान करते शिक्षक रामप्रताप जाखड़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर उदघाटन समारोह में मंचस्थ अतिथि।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संस्था गतिविधियों की जानकारी देते अध्यक्ष जगदीश स्वामी।