



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जनवरी 2023। अंचल की ग्राम पंचायतों में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष का गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरपंचो ने उत्साह के साथ ग्राम पंचायत भवनों पर पंचों के साथ ध्वज फहराया। गांव के राजकीय स्कूलों में समारोह आयोजित हुए जिसमें देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई। सरपंचो ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने व गणतंत्र में अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी।





