







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2025। शनिवार को 15वां राष्ट्रीय मतदान दिवस पर उपखंड स्तरीय आयोजन पीएमश्री राउमावि ताल मैदान में निर्वाचन अधिकारी उमा मित्तल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मित्तल ने मतदान को लोकतंत्र की नींव बताते हुए वोट देने को नैतिक कर्तव्य बताया। उन्होंने कहा कि मेरे एक वोट से कोई फर्क नहीं पड़ता, इस सोच को बदलना होगा और वोट देने की जिम्मेदारी निभाते हुए लोकतंत्र को सशक्त बनाना है। कार्यक्रम “मैं भारत हूं हम भारत के मतदाता” शपथ से शुरू हुआ। राज्य निर्वाचन प्रशिक्षक डॉ. राधाकिशन सोनी ने निर्वाचन आयोग की स्थापना, राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के उद्देश्य, गत वर्षों की थीम्स, मतदाता पंजीकरण, मतदाताओं को देय सुविधाएँ, वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम एप, होम वोटिंग, सी-विजिल, वोटर टर्न ओवर एप, के वाई सी, सुविधा एप, ई एल सी, बी एक एफ, बी ए जी, आदर्श आचरण संहिता, वृद्धजन मतदाता सम्मान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एएलएमटी नोरतनमल शर्मा ने वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में विस्तार से बताया। नायब तहसीलदार रमेश सिंह ने स्वीप गतिविधियों की विस्तार से चर्चा की। निर्वाचन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उपप्राचार्य श्रवण सिंह, व्याख्याता भागीरथ, नोरत मल शर्मा, सहीराम भाम्भू, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, अध्यापक ईसरदास, सुरेन्द्र कुमार, पेमाराम चोटिया, कम्प्यूटर अनुदेशक सीताराम कुकणा, अविनाश कठानिया, पूरबचन्द, पंचायत शिक्षक दूलदास स्वामी एवं महेश जोशी को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नवमतदाता आरती सुथार, राधिका पारीक, राधिका शर्मा, विशाल भार्गव एवं कुबेर शर्मा को मैडल देकर सम्मानित किया गया। शाला में यूथ एवं इको क्लब द्वारा आयोजित निर्वाचन प्रश्नोत्तरी में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बारह विद्यार्थियों तथा पांच वोटर मित्र एवं मतदाता प्रहरियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में निर्वाचन प्रबंधन एवं मतदान के सम्बन्ध में हस्ताक्षर किए। विद्यार्थियों को मतदान का डेमो दिखाया गया। इस अवसर पर पीएम श्री गतिविधि के तहत ‘नागरिकता कौशल एवं संवैधानिक मूल्य’ पर वार्ता का आयोजन हुआ जिसमें तहसीलदार कुलदीप मीणा ने विचार व्यक्त किए। मॉक संसद की कार्यवाही की गई। शाला के प्राचार्य डॉ. मनीष कुमार सैनी ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। समारोह में सुपरवाइजर, बीएलओ, नवमतदाता, शाला का स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मदनलाल कड़वासरा ने किया। इसी के साथ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में हजारों विद्यार्थियों ने मतदान की शपथ ली। देखें विभिन्न विद्यालयों से फोटो:-

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राज्य निर्वाचन प्रशिक्षक डॉ. राधाकिशन सोनी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन के उद्देश्य, निर्वाचन प्रबन्धन, स्वीप गतिविधियाँ, मतदाता पंजीकरण, विभिन्न आई टी ईपीएस आदि की जानकारी दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निर्वाचन अधिकारी उमा मित्तल ने नवमतदाताओं का किया सम्मान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित ए एल एम टी नोरतमल शर्मा

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नायब तहसीलदार (निर्वाचन) रमेश सिंह ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया।
अंचल के विभिन्न स्कूलों में मतदान की शपथ दिलवाई गई, इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्टाफ सहित हजारों बच्चे इसमें शामिल हुए, देखें सभी फोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इचरज देवी पटावरी राबाउमावि, मोमासर में संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव नोसरिया में आयोजित वार्षिकोत्सव के मौके पर मतदाता दिवस की शपथ ली, शिक्षकों व विद्यार्थियों ने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास रामसरा में मनाया मतदान दिवस, बताया मतदान का महत्व, ली शपथ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महात्मा गांधी स्कूल पूनरासर में आयोजित मतदान शपथ ग्रहण समारोह में स्टाफ व विद्यार्थियों ने ली शपथ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलवाई पुखराज भार्गव ने, स्टाफ व विद्यार्थी हुए शामिल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टेऊ की राबाउमावि में हुआ मतदान दिवस पर मतदान शपथ का आयोजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ठुकरियासर के राजकीय विद्यालय में सभी छात्राओं व स्टाफ ने ली मतदान की शपथ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोनियासर शिवदानसिंह में राजकीय विद्यालय में राष्ट्रीय मतदान दिवस पर हुआ शपथ कार्यक्रम, शामिल हुए बच्चे व स्टाफ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुसारणा बड़ा के राउमावि में दिलवाई मतदान की शपथ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जालबसर बड़ा के राजकीय स्कूल में बच्चों ने ली मतदान की शपथ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर के राउमावि विद्यालय में नवमतदाताओं को दिलवाई मतदान की शपथ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाना में राउमावि में हुआ शपथ ग्रहण समारोह।