July 14, 2025
0000000000000000

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2025। क्षेत्र के गांव लालासर की रोही में इसी गांव के निवासी एक काश्तकार परिवार को ढाणी में आग लगने से बड़ा नुकसान हो गया है। पीड़ित कैलाश मेघवाल परिवार सहित ढाणी बनाकर रह रहा था। शनिवार दोपहर को काश्तकार परिवार खेत में काम कर रहा था और पीछे से अज्ञात कारणों से ढाणी में आग लग गई। ढाणी से लपटें उठती देख आस पास के पड़ौसी पहुंच गए व सभी ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। परंतु परिवार का सभी घरेलू सामान जलकर खाख हो गया। पीड़ित व ग्रामीणों ने सत्तासर प्रशासक सुनील मलिक को सूचना दी। मलिक ने प्रशासन से जरूरतमंद परिवार को उचित मदद दिए जाने की अपील की है।