






श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 मई 2019। लोकसभा चुनावों के लिए मतदान का उत्साह गर्मी के कारण अब धीमा पडता नजर आ रहा है। मतदान केन्दों पर सुबह जहां कतारें लगी थी वहीं अब दोपहर के समय मतदान केन्द्र सूने नजर आने लगे है। तीन बजे तक 41.76 प्रतिशत मतदान हुआ है एवं क्षेत्र के 236962 मतदाताओं में से 95830 ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। कडी धूप एवं गर्मी के कारण मतदान केन्द्रों का सूनापन राजनैतिक विश्लेषकों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खेंच रहा है। मतदान कम रहने के अंदेशे से दोनो ही प्रमुख दलों के प्रत्याशियों एवं सर्मथकों के चेहरों की हवा उड गई है। लेकिन शाम ढलने एवं शाम को छह बजे तक मतदान केन्द्र में पहुंचने वाले मतदाताओं से मतदान करवाने के कारण लोगों को उम्मीद है कि शाम होते होते मतदान में पुन: तेजी आएगी एवं अनुमानित मतदान प्रतिशत का आंकडा छू लिया जाएगा। मतदान शुरू होने के बाद चार जगहों पर मशीनों में खराबी आने के कारण मतदान रूका भी है। बूथ संख्या 11 दुलचासर, बूथ संख्या 80 बाल निकेतन स्कूल श्रीडूंगरगढ़, बूथ संख्या 90 हरिजन मोहल्ला मोमासर बास एवं बूथ संख्या 203 रीडी में वीवीपेट खराब होने के कारण मतदान बाधित हुआ। जिसें मशीन बदल कर सुचारू किया गया।