पटवारी ने किसानों से दुर्व्यवहार करते हुए मांगी रिश्वत, कलेक्टर ने किया निलंबित, आप भी पूरे वीडियो में देखें पटवारी की करतूत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मार्च 2020। अपनी कृषि उपज की गिरदावरी लेने के लिए किसानों को पटवारियों के चक्कर लगाने पड़ते है एवं आए दिन पटवारियों द्वारा गिरदावरी के लिए वसूली करने का आरोप भी किसान लगाते रहे है। किसानों के आरोप रहते है कि सरकार द्वारा गिरदावरी के लिए तय 10 रुपए के बजाए पटवारियों द्वारा 50 रुपए से लेकर 200 रुपए तक वसूले जाते है। लेकिन हर बार सबूतों के अभाव में पटवारियों पर कार्यवाही नहीं हो पाती। ऐसे में जागरूक किसानों द्वारा शुक्रवार को केऊ हल्के की पटवारी रीना मीणा का किसानों से पैसे वसूलने का वीडियो बना लिया गया एवं सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। विडियो वायरल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया एवं उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने विडियो एवं प्रकरण की जांच करवाई। जांच में पटवारी मीणा द्वारा पैसे वसूलने की बात सत्य पाई गई। इस पर पटवारी के निलंबन की कार्यवाही शुरू की गई है एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा पटवारी को निलंबन करने की रिपोर्ट जिला कलेक्टर को भेज दी गई है। उपखण्ड अधिकारी की जांच रिपोर्ट पर पटवारी रीना मींणा को निलंबीत करने के आदेश जिला कलेक्टर ने जारी कर दिए है। विदित रहे कि पटवारी रीना मीणा पर पूर्व में भी किसानों से पैसे मांगने एवं किसानों से दुर्व्यवहार करने की शिकायत आई थी तो राजस्व अधिकारियों द्वारा पटवारी का हलका क्षेत्र बदलते हुए किसानों को परेशान नहीं करने को पाबंद किया गया था। लेकिन पटवारी नहीं मानी एवं शुक्रवार को विडियो की जद में आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *