श्रीडूंगरगढ़ ने दी अपने हीरो को श्रद्धांजलि, देखें फ़ोटो वीडियो और वायरल हो रही कविता।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 मई 2020। आज श्रीडूंगरगढ़ की गलियां उस सपूत की याद में वीरान है जिसने कभी इन गलियों में सौहार्द, कानून और ट्रैफिक व्यवथाओं को दुरस्त किया था। उनके सम्मान में आज बाज़ार बन्द है इस बाजार में कभी उनकी गाड़ी आते देख टेढ़े लोग सीधे चलने लगते थे। आज कस्बे के सैकड़ो युवकों व युवतियों ने उन्हें अपने सोशल साइट्स पर स्थान दिया है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठक निखिल पारीक ने भी अपने हीरो को श्रीडूंगरगढ़ की ओर से शब्दाजंलि अर्पित की है आप भी इस कविता को सुने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रानी बाजार श्रद्धांजलि में बंद है आज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेन बाजार में भी सभी व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बन्द रख विष्णुदत्त को श्रद्धांजलि दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घास मंडी बाजार में ग्रामीण रूटों की टैक्सियों की व्यवस्था को पहली बार विष्णु दत्त ने दुरस्त करवाया था।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य बाजार की सूनसान पड़ी सड़क।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भादानी कटला रोड शांत नजर आ रही है।