May 7, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 सितंबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की कुछ खास खबरें आप पढ़ें न्यूज ब्रीफिंग में।
ऊर्जा मंत्री से मिले सरपंच प्रतिनिधि।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लिखमादेसर के सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम सिद्ध आज पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा से अपने गांव में दो नए ट्यूबवेल व एक पानी की टंकी स्वीकृत करने की डिजायर लिखवा कर जयपुर पहुंचे। सिद्ध ने ऊर्जा और जलदाय मंत्री बी. डी. कल्ला से मिले व पुरजोर ढंग से अपनी मांग रखी। मंत्री कल्ला ने शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। सिद्ध उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से भी मिले और लिखमादेसर गांव के राजकीय स्कूल में नए स्टाफ की मांग करते हुए शिक्षक तबादलों पर चर्चा की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के अनुशंषा पत्र के साथ गांव लिखमादेसर का प्रतिनिधिमंडल मिला ऊर्जा मंत्री से।

विप्र फाउंडेशन के श्रीडूंगरगढ़ अध्यक्ष बने आसोपा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूरे देश मे ब्राह्मणों की सबसे मजबूत संस्था विप्र फाउंडेशन में युवा प्रकोष्ठ में श्रीडूंगरगढ़ के युवा पार्षद रजत आसोपा को तहसील अध्यक्ष बनाया गया है। विफा के बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष शिवरतन शर्मा व युवा प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा ने जिले की सभी तहसीलों में अध्यक्ष नियुक्त करते हुए जिम्मेदारी सौंपी। आसोपा ने संगठन की रीति नीति पर विश्वास प्रकट करते हुए पूरी निष्ठा से सेवाएं देने का संकल्प किया।

अमृतवासी में कल प्रारंभ होगी वॉलीबॉल प्रतियोगिता।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव अमृतवासी घाबरिया में शनिवार शाम को रात्रिकालीन बॉलीवॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा। गांव के श्रीबालाजी क्लब द्वारा आयोजित की जा रही इस खेल प्रतियोगिता में शूटिंग बॉल मैच खेले जाएंगे। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में एंट्री फ्री है तथा विजेता को 11 हजार व उपविजेता टीम को 51 सौ रुपये के नगद पुरस्कार सहित ट्रॉफी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!