श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जून 2021। ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती की बड़ी समस्या है और इससे गांव इंदपालसर हिरावतान की ग्राम सेवा सहकारी समिति पर 10 गांवो के ग्रामीण परेशान हो गए। बता देवें यहां स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति से गांव इंदपालसर के सातों बास व धर्मास, नोसरिया, मिंगसरिया जुड़े है। इन गांवो के किसान यहां अपने बीज, कृषि ऋण संबंधी कार्य करवाने आते है तथा किसान यहां बिजली नहीं रहने से पूरे-पूरे दिन अपनी बारी का इंतजार करके बिना कार्य करवाए गांव लौट जाते है। ये ग्रामीण यहां लगातार कई चक्कर काटने को मजबूर रहते है। इस परेशानी का समाधान धर्मास सरपंच प्रतिनिधि पवन पारीक ने किया व शुक्रवार शाम समिति में इनवर्टर लगवाया। इससे ऑनलाइन होने वाले सभी कार्य बिना बाधा के हो सकेंगे और ग्रामीणों को राहत मिल सकेगी। समिति व्यवस्थापक सुखराम जाखड़ ने पारीक का आभार प्रकट किया। इस दौरान यहां इंदपालसर से जगदीश सिंह, मिंगसरिया से सवाई सिंह, नोसरिया से लिछमण सिंह व नारायण पारीक, बाबूलाल ढ़ाका, घाबरिया से मगाराम जाट, धर्मास से भूराराम गोदारा उपस्थित रहें व पवन पारीक के इस योगदान की सराहना की।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सभी समाचारों से जुड़ने के लिए आप आज ही जॉइन करें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप।