श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जून 2021। क्षेत्र में हजारों कृषि कुंए और बारानी खेती वाले किसानों द्वारा अपनी जमीनों पर केसीसी ऋण उठाया हुआ है। लेकिन केसीसी खाते को रोल ओवर करने की लापरवाही में बड़ी संख्या में किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अकेले बैंक ऑफ बड़ौदा में ऐसे 835 किसान है जिन्होंने समय पर अपने खाते में ब्याज नहीं दिया है। प्रायः सभी गांवो में ऐसे किसानों की बड़ी संख्या है तथा अब भी इन किसानों ने अपने खाते नहीं संभाले तो इन किसानों को खासा नुकसान होगा। बैंक आफ बड़ौदा के कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि कोरोना के संकटकाल में सरकार के निर्देशों पर इन खाताधारकों को अपना खाता सही करने के लिए जून माह तक का अतिरिक्त समय दिया है। जून महीने के भीतर ही इन किसानों द्वारा अपने खाते नहीं संभालने पर उनको फसल बीमा लाभ, फसल बीमा क्लेम तथा सरकार द्वारा ब्याज पर मिलने वाले 3 प्रतिशत दर का अनुदान नहीं मिल पाएगा। तथा ब्याज दर पूरी 7 प्रतिशत लगते हुए पेनल्टी भी लगेगी। कुलदीप सिंह ने बताया कि इन किसानों में अधिकांश को तो अपने खाते में कुछ जमा भी नहीं करवाना होगा क्योंकि उनके खातो में गत फसल बीमा क्लेम आने के बाद खाते पहले से ही क्रेडिट में चल रहे है। इन किसानों को बैंक आकर अपनी एंट्री करवानी है और इसमें लापरवाही बरतने पर किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना होगा। ऐसे में क्षेत्र के ग्रामीण जागरूक युवा नीचे दी गई सूची में अपने गांव के किसानों के नाम देखें व अपने गांव के किसान तक ये सूचना पहुंचाए जिससे वे सरकार द्वारा दिया जाने वाला लाभ ले सकें।