श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ के नजदीक ग्राम पंचायत उदरासर में आज कॉविड 19 जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ. स्वपनिल राजवंशी व डॉ. उन्नति बत्रा ने बताया कि कोराना की जांच के लिए कुल 108 सेंपल लिए गए जिसमें ग्राम उदरासर से 41सेंपल,गांव सुरजनसर से 31सेंपल, गांव लाखनसर 15 सेंपल, जालबसर से 11 सेंपल, गांव धीरदेसर पुरोहितान से 08 सेंपल तथा गांव लाधड़िया से और 02 सेंपल लिए गए है। शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। डॉ उन्नति बत्रा ने ग्रामीणों को कोरोना के लक्षण व बचाव के उपाय भी बताएं तथा साफ सफाई से रहने व बार बार हाथ धोने की बात भी समझाई।