श्रीडूंगरगढ टाइम्स 17 जुलाई 2020। आज राजकीय डागा स्कूल बिग्गा बास में युवाओं ने पौधरोपण किया वहीं गुरूवार को आड़सर बास के वीर बिग्गा मंदिर में भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया। गांव ठुकरियासर में युवाओं ने वन्य जीव प्राणियों के प्राण भी बचाए। डागा स्कूल में प्रधानाचार्य जयसिंह राजोतिया की उपस्थिति में कस्बे के अतुल सिखवाल एवं नरेन्द्र सोनी, अनिल सिंह, उत्तम सिंह ने पौधरोपण किया। अतुल सिखवाल ने कहा कि पर्यावरण के प्रति हमें सजक होकर हर युवा को पर्यावरण बचाने में अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभानी होगी। प्रत्येक युवा हर वर्ष एक पेड़ अवश्य लगाने का संकल्प लेवें जिससे शहर में हरियाली बढ सकें। आडसर बास स्थित वीर बिग्गा जी मन्दिर में गुरूवार शाम भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पिपल व बड़ के पौधे लगाए। अध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीयाँ ने कहा कि सावन में अधिक से अधिक पौधे लगा कर उनकी सारसंभाल भी युवा जरूर करें जिससे उनका बढ़ना सुनिश्चित हो सके। समाजसेवी लोकेश सिद्ध ने मन्दिर में एक क्विंटल चुगा, और प्रतिदिन पानी एंव दूध से सींचने का जिम्मा लिया। यहां तनसुख प्रजापत, नन्दु सिद्ध, कैलाश मोट, कालूराम प्रजापत, सोहन पूनिया, खेताराम ,पवन राणा, बाबूलाल चोटिया, मुन्नी राम नाई, शयोकरण राणा आदि ने प्रतिदिन पानी देने का जिम्मा लिया।
हिरण व नीलगाय के प्राण बचाएं।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। ठुकरियासर के कल्याणा ताल में भगवान सुथार, सीताराम सुथार, राजूराम मेघवाल ने एक नीलगाय और एक हिरण के प्राण बचाएं व उन्हें वनविभाग श्रीडूंगरगढ सूचना कर ईलाज के लिए पहुंचाया। हिरण की जान कुत्तों के चुंगल से छुड़वाई वहीं नीलगाय को सड़क पर अज्ञात वाहन टक्कर मार गया था जिससे वह घायल हो गयी। सूचना मिलने पर वनविभाग की टीम श्रीडूंगरगढ ले आई व ईलाज प्रारम्भ किया।