कोरोना जांच केंद्र पर 51 ने करवाई जांच, राठी परिवार ने शहर को जांच बूथ समर्पित किया।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 17 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ कस्बे में आज डॉ. एस.के. बिहाणी ने कोरोना जांच बूथ का उद्घाटन करते हुए बूथ शहर को सौंपा। आज पहले ही दिन बूथ पर 51 लोगों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिए। बता देवें की जांच बूथ का निर्माण नागरिक विकास परिषद श्रीडूंगरगढ ने करवाया है व आर्थिक सहयोग परिषद के पूर्व अध्यक्ष गोपाल राठी ने दिया है। राठी ने अपने परिजनों स्व. लाधुरामजी राठी व स्व. भंवरलालजी राठी को श्रद्धाजंलि स्वरूप इस बूथ का निर्माण करवाया है जिससे शहर कोरोना की जंग को जीत सके। डॉ. बिहाणी ने बताया कि बूथ पर प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को सुबह 8 से 12 बजे तक सैंपल लिए जाएंगे। परिषद के मंत्री विजयराज सेवग, पूर्व अध्यक्ष गोपाल राठी व निर्मल कुमार पुगलिया ने अस्पताल प्रशासन द्वारा कस्बे में कोरोना जांच सुविधा उपलब्ध करवाने को सराहनीय प्रयास बताया। चिकित्सालय प्रभारी डॉ.एसके बिहाणी सहित एसएस नांगल अस्पताल की चिकित्सक टीम, नर्सिंग स्टाफ ने श्रीडूंगरगढ कस्बे के जनहितार्थ बूथ को समर्पित करते हुए नागरिक विकास परिषद व राठी परिवार का आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय चिकित्सालय में कोरोना जांच बूथ का लोकार्पण किया गया व पहले ही दिन 51 लोगों ने जांच के लिए सेंपल दिए।