श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जून 2021। कोरोना जांच, टीकाकरण, वैक्सीन सहित हमारे क्षेत्र की सभी कोरोना सम्बंधित अपडेट्स से आपको जोड़ता है श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बता देवें टीकाकरण की सूचना एक दिन पहले देने के साथ ही सुबह दुबारा दी जाती है तथा ये इस उद्देश्य से की कहीं कोई जानकारी से वंचित ना रहें और हमारे क्षेत्र में टीकाकरण शत प्रतिशत हो सकें। आज श्रीडूंगरगढ़ यूपीएचसी में कोवेक्सिन तथा श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी सहित क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण होगा। 18 प्लस का रजिस्ट्रेशन मौके पर ही किया जाएगा व पुलिस कर्मी व्यवस्था संभालेंगे। बता देवें सभी स्थानों पर कोविशिल्ड के टीके लगाए जाएंगे। 45 प्लस का टीकाकरण भी लगातार किया जा रहा है। ब्लॉक सीएमएचओ ने कहा कि सभी नागरिक अपने क्षेत्र की पीएचसी पहुंचे व टीके लगवाएं। आज कोरोना की जांच गांव रिड़ी, ऊपनी, दुलचासर में की जाएगी।


