May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मार्च 2022। गांव कोटासर में ग्रामीणों ने होली की रामाश्यामा करने के साथ एक नई व अनोखी परंपरा प्रारंभ की है। श्रीकरणी गौ सेवा समिति की गौशाला में ग्रामीणों ने एकत्र होकर सभी गौवंश को गुड़ खिलाकर मुंह मीठा करवाने की परंपरा को प्रारंभ किया। समिति अध्यक्ष प्रेमसिंह परिहार ने बताया कि मौजिज ग्रामीणों ने सभी त्योहारों पर गौवंश का मुंह मीठा करवाने के साथ गौसेवा में योगदान देने का संकल्प लिया। इस दौरान मंदिर प्रांगण में राम सारण, अमरसिंह परिहार, रेवंतसिंह भाटी, ओमसिंह भाटी, करणाराम सुथार, नारायणराम सुथार, पुरखाराम सुथार, किशोर सिंह रूपावत, खिंवसिंह परिहार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें। श्रीडूंगरगढ़ से जुगराज बोथरा  परिवार ने भी यहां 6 सवामणी लापसी का महाप्रसाद भंडारा गौवंश के लिए बनवाया तथा राजेंद्र प्रसाद जोशी पुत्र भंवरलाल जोशी गंगाशहर ने अपने जन्मदिन पर गौवंश को सवामणी का प्रसाद भोग लगाया गया है। समिति परिवार ने सभी का आभार प्रकट करते हुए नागरिकों से जन्मोत्सव पर या अन्य आयोजनो पर गौसेवा से जुड़ने का आह्वान किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने लगाएं गोपाल के जयकारे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने हर त्योहार पर गौसेवा का संकल्प लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने गौसेवा में सहयोग का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!