श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 नवबंर 2023। प्रदेश में सरकार कांग्रेस की रिपीट होगी और जनकल्याणकारी योजनाएं चालू रहेगी। जिससे प्रदेश के आमजन, गरीब को बड़ी राहत मिल सकेगी। कांग्रेस द्वारा प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी और इसमें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के हर गांव की भागीदारी सुनिश्चित होगी। ये बात आज कांग्रेस प्रत्याशी मंगलाराम गोदारा ने गांवो में आयोजित चुनावी सभाओं के दौरान कही। गोदारा ने कहा कि गहलोत सरकार की योजनाओं को दुनिया भर में सराहा जा रहा है और अब बारी है कि जनता सरकार बदलने का रिवाज बदल कर कांग्रेस का साथ देवें क्योंकि किसान, गरीब, महिला, युवा सहित हर वर्ग के लिए कांग्रेस जरूरी है। आज गोदारा के समर्थन में कुचौर आथूणी व अगुणी में विशाल रैलियों का आयोजन हुआ। यहां गाड़ियों के काफिले से चार किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। लोडरों व क्रेन से फूल बरसाते हुए युवाओं ने गोदारा का स्वागत किया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रैली व सभा में भाग लिया। मंच पर कांग्रेस के सभी नेता मौजूद रहें व गोदारा के लिए वोट मांगे। आज गोदारा क्षेत्र के गांव गजरूपदेसर, सोवा, किरतासर, मोरखाना, सिंधू, बेरासर, कुकणिया, कुचौर आथूणी व कुचौर अगुणी में पहुंचे व चुनावी सभाओं का आयोजन किया। सभी गांवो में ग्रामीणों ने गोदारा का फूलमालाओं से स्वागत किया व साफा पहनाया। ग्रामीणों ने जमकर कांग्रेस विजय के नारे लगाए। अभी अभी एक ओर बड़ी खबर कांग्रेस खेमे से ओर आई है। मीडिया प्रभारी राजेश मंडा ने बताया कि यहां सूडसर से सहीराम बुड़िया ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे है और कांग्रेस जॉइन कर ली है। कांग्रेस प्रत्याशी मंगलाराम गोदारा ने बुड़िया का स्वागत सम्मान किया। बुड़िया ने कांग्रेस विजय का नारा लगाते हुए मंगलाराम गोदारा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।
आप भी देखें विशेष फोटो के साथ नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके सभाओं का लाइव भी देखें-
गजरूपदेसर से देखें कांग्रेस की सभा का लाइव- https://fb.watch/oqIa3edGly/
सोवा से देखें सभा का लाइव- https://fb.watch/oqLCcjTmNp/
किरतासर से देखें सभा का लाइव- https://fb.watch/oqNj4xeFrp/
मोरखाना से देखें सभा का लाइव- https://fb.watch/oqPGwxfreB/?mibextid=ZbWKwL
सिंधू से देखें सभा का लाइव- https://fb.watch/oqQQjPhU6k/
बेरासर से देखें सभा का लाइव- https://fb.watch/oqSgS96oU6/
बेरासर की सभा से दूसरी लिंक- https://fb.watch/oqTJSagoyS/?mibextid=Nif5oz
कूकणियां से देखें सभा का लाइव- https://fb.watch/oqV6NYaJzg/
कुचौर आथुणी से देखें सभा का लाइव- https://fb.watch/oq_nJUG6tw/?mibextid=CDWPTG
कुचौर अगुणी से देखें सभा का लाइव- https://fb.watch/or4I0M3wA2/?mibextid=ZbWKwL


