श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 नवंबर 2023। पहली बार चुनावों में किसी बेटी ने नेताओं के सामने चुनाव लड़ने की हिम्मत दिखाई है। मुझे नेता नहीं बनना, जनसेवक बनना है। आप लोग भी राज करने वालों को नहीं बल्कि जनता के सेवक को वोट देवें। ये बात निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति शर्मा ने गांवो में अपने दौरों के दौरान आयोजित जनसभाओं में कही। प्रीति ने अपने पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य सेवा का है और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का है। पूर्व विधायक किसनाराम नाई ने भी प्रीति के पक्ष में वोट मांगे। नाई ने कहा कि जनता इस बार प्रीति को अपना स्नेह देवें जिससे वे क्षेत्र के विकास को गति दे सकें। सभी गांवो में ग्रामीणों ने फूलमालाओं से प्रीति का स्वागत किया व चुनड़ी ओढाकर मान दिया। ग्रामीणों ने वोट का आश्वासन भी दिया। दौरे के दौरान समाजसेवी जुगलकिशोर तावणियां सहित अनेक समर्थक साथ रहें व प्रीति के पक्ष में वोट मांगे। आज प्रीति ने गांव मेऊसर, मेहरामसर, लालसर, बेरासर, सिंधू, मोरखाना, किरतासर, सोवा, गजरूपेदसर, बनिया, जयसिंहदेसर कलिया पहुंची व जनसभाएं आयोजित की।
मेऊसर से देखें प्रीति की सभा का लाइव प्रसारण- https://fb.watch/oqLb4YAGCw/?mibextid=ZbWKwL
मेहरारामसर से देखें प्रीति की सभा का लाइव- https://fb.watch/oqLSdOr208/
लालासर सभा का लाइव-https://fb.watch/oqOFw-lkmj/
बेरासर से देखें निर्दलीय प्रीति की सभा का लाइव- https://fb.watch/oqQL_VohDS/
सिंधू से देखें चुनावी सभा का लाइव- https://fb.watch/oqUfnjP48h/
मोरखाणा से देखें चुनावी सभा का लाइव- https://fb.watch/oqWWpaTnjM/
गजरूपदेसर से देखें सभा का लाइव- https://fb.watch/oq-K0eLfKH/?mibextid=ZbWKwL
जयसिंहदेसर कलिया से देखें सभा का लाइव- https://fb.watch/or43NZXRPl/?mibextid=ZbWKwL
गांव सोवा से देखें सभा का लाइव- https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=821050466697548&id=100063778070450&mibextid=ZbWKwL
किरतासर से देखें सभा का लाइव प्रसारण- https://fb.watch/oqYsZaWwH3/
वार्ड 26 से देखें सभा का लाइव- https://fb.watch/orcULH4J2i/


