श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 मई 2021। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहुतियां देते मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग से बैठे चंद ग्रामीण कोरोना से मचे हाहाकार से देश को मुक्त करने की प्राथनाएं करते हुए नजर आए, ये दृश्य आज गांव नारसिसर में दिखा। यहां ग्रामीणों ने असमय काल का ग्रास बन रहें नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की। आज मंगलवार व अमावस्या को हवन का आयोजन किया जिसमें भीड़ नहीं करते हुए गांव का पर्यावरण भी शुद्ध हो सकें इस हेतु औषधीय लकड़ियों का प्रयोग किया गया। आयोजन को सफल बनाने में शिव सिंह, हनुमान दास, रणवीर सिंह, रतनाराम, पूनमचंद, उम्मेदसिंह ने भाग लिया।