श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 मई 2021। कोरोना से स्वास्थ्य संस्थानों के बिगड़े हालातों की खबरों के बीच गांवो में भी सेवा ट्रस्ट सक्रिय हो गए है और गांवो में अपने स्तर पर सुविधाएं जुटाने के प्रयासों में लग गए है। गांव उदरासर में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज भगतराम गोयल ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रेमचंद शर्मा ने एक ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर सौंपा। पीएचसी डॉक्टर सीमा यादव ने कहा कि नवनिर्मित पीएचसी में मरीजों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है और इस ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर से कोरोना के पेशेंट को मदद मिल सकेगी। पीएचसी स्टॉफ ने ट्रस्ट का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे समय में सभी एकजुट होकर कोरोना महामारी से मानव समाज की हो रही जंग में सफल हो सकेंगे। ट्रस्टी प्रेमचंद शर्मा ने सेवा में तत्पर रहने की बात कही। ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर देते समय मौके पर राकेश कुमार, संजू, सुलोचना, आशीष व पंचायत सहायक दुलदास स्वामी, कानाराम नाई उपस्थित रहें।