गांव उदरासर में ग्रामीण लगवा रहें है कोरोना वैक्सीन, देखें खूबसूरत फ़ोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 मार्च 2021। एक ओर जहां कोरोना जागरूकता के प्रयासों में पूरा सरकारी तंत्र जुटा हुआ है वहीं आज श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव उदरासर में कोरोना जागरूकता की एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई। दूर ढाणियों से ऊंट गाड़ो पर ग्रामीण टीका लगवाने आए तो इन्हें देख कर चिकित्सा कर्मी भी उत्साहित हुए व उन्हें विश्वास हो आया कि अब कोरोना का टीका क्षेत्र में अधिकांश नागरिकों तक पहुंच सकेगा। बता देवें उदरासर की पीएचसी में आज कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा अभियान प्रारंभ हुआ है जिसमें 60 वर्ष से ऊपर तथा 49 से 60 तक के नागरिक जो किसी बिमारी से पीड़ित को सरकार द्वारा टीका लगाया जा रहा है। यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष आर्य के निर्देशन में चल रहें टीकाकरण में पीएचसी डॉ. सीमा यादव ने स्टॉफ के साथ 146 ग्रामीणों का टीकाकरण किया। चिकित्सा कर्मी राकेश कुमार, आशीष कुमार, संजू कुमारी, सुंदर फातमा सहित पंचायत सहायक दुलदास स्वामी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री देवी ने अपनी सेवाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर की पीएचसी पर युवक अपनी 60 वर्षीय माता को दूर ढाणी से ऊंट गाड़े पर टीका लगवाने लेकर आया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यहां चिकित्सा कर्मी टीका लगाने के बाद नागरिक को आधा घण्टे अपनी निगरानी में रख कर टीके का प्रभाव भी जांच रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उदरासर में टीका लगवाने आये ग्रामीण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टीकाकरण का दूसरा अभियान ग्रामीण इलाकों में प्रारंभ हुआ।