श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 मार्च 2021। पटवारी आंदोलन से परेशान जनता को राहत देने के लिए सरकार के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। आंदोलन के तहत पिछली 15 जनवरी से अतिरिक्त कार्यभार वाले पटवार मंडलों के बस्ते तहसील में जमा करवाने के बाद से ही आम जन खासे परेशान हो रहे हैं। ऐसे में सरकार ने युक्ति निकालते हुए इन पटवारियों की नियुक्ति ही कार्य व्यवस्था के सहारे महीने में 15 दिन मूल पटवार मंडल में तो 15 दिन अतिरिक्त चार्ज वाले पटवार मंडल में करने का प्रयास किया है। लेकिन पटवार संघ में महात्मा गांधी से प्रेरणा लेकर सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू कर दिया है और 15 जनवरी के बाद दिए जाने वाले आदेशो की अवज्ञा करने का निर्णय लिया है। इस सम्बंध में पटवार संघ की स्थानीय इकाई ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है और अवज्ञा आंदोलन की जानकारी देते हुए शीघ्रता से मांगे मान कर आंदोलन को पूर्ण समाप्त करवाने की अपील की है। ज्ञापन देने वाले पटवारियों के प्रतिनिधि मंडल में पटवार संघ के इकाई अध्यक्ष रामनिवास पांडिया, पटवारी सीताराम नाई, हरिराम सारण, ओमप्रकाश, मंजू चौधरी, गोपाल राहड, रामचंद्र, श्रीचंद, तनूज कालेर, चंद्र शेखर, राकेश बिजारणियां आदि शामिल रहे।