श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कोरोना संक्रमितों को रखने के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रखे गए 15 संक्रमितों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सभी संक्रमित वहां अपनी अपनी दिनचर्या में व्यस्त दिखाई दे रहे है। इन संक्रमितों के स्वास्थ्य के संबध में चल रही अफवाहों को विराम देता यह वीडियो साबित कर रहा है कि इस सेंटर में केवल ए सिंटेमेटिक कोरोना रोगियों को ही रखा गया है। यह वीडियो वायरल के बाद जहां काफी लोगों ने कोविड केयर सेंटर में ए.सी. चलाने का विरोध भी किया है। वहीं काफी लोगों ने प्रशासन की व्यवस्थाओं को सराहा है। दूसरी और कोविड सेंटर तेरापंथ भवन उपरलो के आस पड़ौस के निवासियों ने ए.सी. चलने के कारण निकलने वाले पानी का गलियों में बहने, हवा से कोरोना वायरस फैलने की खबरों के बाद खिडकियां खुली होने का, आस पास के क्षेत्र में पूर्णतया कर्फ्यू नहीं लगाने एवं मौके पर पुलिसकर्मी के नियुक्त नहीं होने के कारण विरोध दर्ज करवाया है। इन मोहल्लेवासियों ने ए.सी. का पानी गलियों में आने से रोकने, खिडकियां बंद रखवाने, आवागमन बंद करवाने व पुलिसकर्मियों की नियुक्तियां करवाने की मांग भी प्रशासन से की है। ब्लाक सीएमएचओ डॉ. श्रीमोहन जोशी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ कोविड सेंटर में बिना लक्षण वाले रोगियों को ही रखा गया है। किसी भी रोगी में किसी भी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई देते ही उसे बीकानेर रैफर कर दिया जाएगा। ऐसे में किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है कोविड सेंटर में पूर्ण सावधानियां बरती जा रही है।
शनिवार शाम आने वाली है रिपोर्ट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ के 15 संक्रमितों के निकट सम्पर्क में आने वाले 151 लोगों को सूचीबद्ध कर प्रशासन ने शुक्रवार को कोरोना सैम्पल लिए थे। सैम्पल लेने के बाद से ही शहरवासी, शहर में कोरोना नहीं फैलने की प्रार्थनाएं लिए, दिल थाम कर इन सैम्पलों की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे है। इन सैम्पलों की रिपोर्ट शनिवार शाम को अब आने वाली है। हालांकि कोरोना प्रसार के लिए श्रीडूंगरगढ़ सर्तक है एवं कस्बे के जागरूक व्यापारियों ने कोरोना प्रसार को और अधिक बढने से रोकने के लिए दो दिनों का स्वैच्छिक बंद भी किया है। कुछ व्यापारियों के व्यापार मंडल से निजी असहमति के कारण दुकानें खोले जाने की भी सूचना है लेकिन लगभग श्रीडूंगरगढ़ कस्बे का सम्पूर्ण बाजार व्यापार मंडल के आह्वान पर पूर्णतया बंद है। शनिवार को आने वाली रिपोर्ट के बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़ने या नहीं बढने के अनुसार आगामी निर्णय भी शहर के जागरूक व्यापारियों को लेना होगा।