श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जुलाई 2020। बीकानेर से कोरोना सैम्पलों की पहली जांच रिपोर्ट शाम छह बजे आई है। जिसमें 403 लोगों की रिपोर्ट आई है एवं सभी नेगीटिव है। विदित रहे कि हमेशा दिन में सुबह, दोपहर को भी रिपोर्ट आती थी लेकिन शनिवार को दिन भर कोई रिपोर्ट नहीं आने से लोगों में भय का माहौल था। शनिवार शाम को आई पहली रिपोर्ट में सभी नेगिटीव आने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है। बीकानेर की कई डिस्पेंसरियों में शुरू की गई कोविड-19 जांच व्यवस्था के कारण दो दिनों में शहर में काफी संख्या में सेंपल जमा हो चुके हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट को लेकर शहर में इंतजार बना हुआ है। बीकानेर की सिटी डिस्पेंसरी नंबर एक, दो, तीन, चार, पांच, छह व सात सहित यूपीएससी मुरलीधर व्यास कॉलोनी में भी सैम्पल लिए गए थे व नोखा, लूणकरणसर और श्रीडूंगरगढ़ से भी सेंपल लिये गए थे। जिनकी रिपोर्ट शनिवार शाम एवं रात तक पुरी तरह से आ जाएगी। श्रीडूंगरगढ़ से लिए गए सैम्पलों की रिपोर्ट भी अभी बाकी ही बताई जा रही है।