








श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना के एक साथ 15 संक्रिमत मिलने और उनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री से मंडरा रहे खतरे के कारण व्यापार मंडल ने जिम्मेदाराना रुख अपनाते हुए 2 दिन के लिए पूर्ण बाजार बंद का सराहनीय कदम उठाया जिससे 2 दिन में संक्रमण की स्तिथि भी क्लियर हो जाएगी और आगे क्षेत्र के हालात पर कोई ठोस निर्णय किया जा सकेगा। इस फैसले के बाद पान व्यापारी यूनियन, मोटर पार्टस यूनियन आदि ने क्षेत्र की सुरक्षा में इस निर्णय का स्वागत करते हुए व्यापार मंडल को समर्थन दिया। लेकिन दूसरी और कपड़ा व्यापारियों के तथा मोबाइल एसोसिएशन इस मुद्दे पर दो फाड़ नजर आई। ऐसे में कई कपड़ा एवं मोबाईल के दुकानदारों ने व्यापार मंडल से अपनी निजी असहमति के कारण शहर की सुरक्षा से समझौता करते नजर आए। आज आधी मोबाइल व कपडे की दुकाने खुली है और आधी बन्द नजर आ रही है। अधिकांश व्यापरियों ने व्यापार मंडल के समर्थन में दुकानें बन्द रखी है। खुली रखने वाले व्यापारियों ने निजी मतभेदों को क्षेत्र की सुरक्षा से अधिक महत्व देते हुए व्यापार मंडल की एकता को भी खंडित किया है। ऐसे में पुरे कस्बे में दुकानें खोलने वाले दुकानदारों की निंदा सोशल मीडिया एवं गली चौराहे की चर्चा में हो रही है। राम स्नेही कपड़ा मार्किट पूरा बन्द है, रानी बाजार पूर्ण बन्द है, अमीर पट्टी, घास मंडी बाजार, पुराने बस स्टैण्ड में व्यापारियों ने भी पूर्ण बन्द का पालन किया है। स्टेशन रोड भी इक्का दुक्का कपड़े की खुली दुकानों के अतिरिक्त बन्द नजर आया। घूमचक्कर बाजार में बन्द का व्यापक प्रभाव नजर आया। चिकित्सा विभाग द्वारा भी शुक्रवार को ली गयी सेम्पलिंग के रिपोर्ट के बाद ही स्तिथि का सही आंकलन होने की बात कही जिसमें इस दो दिन के बाजार बंद निर्णय का स्वागत किया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र की सुरक्षा के लिए रानी बाजार पूरा बन्द नजर आया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य बाजार में बन्द का व्यापक असर नजर आया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अमीर पट्टी ने बन्द को पूर्ण समर्थन दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घास मण्डी बाजार पूरी तरह बन्द रहा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घूमचक्कर मोटर पार्ट्स की सभी दुकाने बन्द रही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्टेशन रोड पर भी बन्द का असर