April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अप्रैल 2022। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्न और अपनी तैयारी को करें अपडेट।

𝟏. अंतर्राष्ट्रीय ड्रग जांच दिवस 𝟐𝟎𝟐𝟐 कब मनाया गया हैं ?

उतर– 𝟑𝟏 मार्च

𝟐. हाल ही में सरकार ने 𝐇𝐀𝐋 से कितने स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर की खरीद को मंजूरी दी हैं ?

उतर– 𝟏𝟕

𝟑. हाल ही में “इन्वेस्ट – कर्नाटक ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट” का शुभारंभ किसने किया हैं ?

उतर– बसवराज बोम्मई

𝟒. हाल ही में ग्राहम थोर्प किस देश के क्रिकेटर बोर्ड के मुख्य कोच बने हैं

उतर–अफगानिस्तान

𝟓. हाल ही में 𝐂𝐀𝐒𝐇𝐞 ने किसे अपने निर्देशक मंडल में नियुक्त करने की घोषणा की हैं ?

उतर–नरेश करिया

𝟔. हाल ही मे किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भीम बहादुर गुरुंग का 𝟗𝟐वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं ?

उतर– सिक्किम

𝟕. हाल ही में किस ने न्याय विभाग की नई वेबसाइट लांच की हैं ?

उतर–किरेन रिजिजू

𝟖. हाल ही में 𝐈𝐎𝐍𝐒 समुद्री अभ्यास 𝟐𝟎𝟐𝟐 का समापन हुआ हैं ?

उतर–गोवा

𝟗. हाल ही में इंडिया रेटिंग ने 𝐅𝐘𝟐𝟑 मैं भारत की 𝐆𝐃𝐏 वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया हैं ?

उतर–𝟕.𝟐%

𝟏𝟎. हाल ही में किस रेलवे ने मिशन 𝟏𝟎𝟎% विद्युतीकरण पूरा किया हैं ?

उतर–कोंकण रेलवे

𝟏𝟏. 𝟑𝟏 मार्च 𝟐𝟎𝟐𝟐 अंतरराष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दृश्यता दिवस मनाया गया है इसकी शुरुआत किस वर्ष हुई थी ?

उतर–𝟐𝟎𝟎𝟗

𝟏𝟐. गोवा के नए पुलिस महानिदेशक (𝐃𝐆𝐏) कौन बने हैं ?

उतर–जसपाल सिंह

𝟏𝟑, हाल ही मे सिख धर्म के दूसरे गुरु “गुरु अंगद देव” की जयंती कब मनाई गई हैं ?

उतर–𝟑𝟏 𝐌𝐚𝐫𝐜𝐡

𝟏4. केज़ोल्त्सा वन क्षेत्र, जिसे हाल ही में समाचारों में देखा गया, किन दो पूर्वोत्तर राज्यों के बीच विवाद का विषय हैं ?

उतर– मणिपुर नागालैंड

𝟏𝟓. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के नए प्रबंधक निर्देशक कौन बने हैं ?

उतर–विकास कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!